इस बार जो मिले ज़िन्दगी से,
अम्मा के पल्लू की तरह जकड के रखेंगे,
अब्बा की ऊँगली के जैसे पकड़ के रखेंगे,
इस बार जो मिले ज़िन्दगी से,
जाने न देंगे खुद से दूर!
अब्बा की ऊँगली के जैसे पकड़ के रखेंगे,
सांस भी लेंगे तो होगा सुरूर,
जाने न देंगे खुद से दूर!
गाँव के स्कूल की पट्टी और दवात,
बेख़ौफ़, खुले मन से, लिखेंगे हर बात,
मास्टर करे चाहे कितना मजबूर,
इस बार जो मिले ज़िन्दगी से,
जाने न देंगे खुद से दूर!
क्या शिकवा, शिकायत, गिला भूल जायेंगे,
हवा में रहेंगे, आसमान में बिस्तर बिछायेंगे,
मौसम रुख बदले, तूफ़ान पुरजोर,
इस बार जो मिले ज़िन्दगी से,
जाने न देंगे खुद से दूर!
सांस रुकी तो सांस की कीमत आई,
एक सूत ख्वाहिश थी, दो सूत ज़िन्दगी गंवाई,
अब न फिर पालेंगे ऐसा फितूर,
इस बार जो मिले ज़िन्दगी से,
जाने न देंगे खुद से दूर!
बेख़ौफ़, खुले मन से, लिखेंगे हर बात,
मास्टर करे चाहे कितना मजबूर,
इस बार जो मिले ज़िन्दगी से,
जाने न देंगे खुद से दूर!
क्या शिकवा, शिकायत, गिला भूल जायेंगे,
हवा में रहेंगे, आसमान में बिस्तर बिछायेंगे,
मौसम रुख बदले, तूफ़ान पुरजोर,
इस बार जो मिले ज़िन्दगी से,
जाने न देंगे खुद से दूर!
सांस रुकी तो सांस की कीमत आई,
एक सूत ख्वाहिश थी, दो सूत ज़िन्दगी गंवाई,
अब न फिर पालेंगे ऐसा फितूर,
इस बार जो मिले ज़िन्दगी से,
जाने न देंगे खुद से दूर!
No comments:
Post a Comment