Saturday, June 30, 2012

Zendagi Migzara

जीवन चलता ही रहता है!
जीवन चलता ही रहता है!

कुछ मृत सपनों की लाश लिए,
फिर भी मन में उल्लास लिए,
मादक मस्ती में रहता है!

जीवन चलता ही रहता है!

काँटों का प्लावन पैरों में,
अट्टास असुर सी चेहरों में,
बचपन सहमा सा रहता है!

जीवन चलता ही रहता है!

कुछ हिस्से, चिथड़े, कटे, फटे,
कुछ सपने चौदह बाँट बटे,
कल से उत्साहित रहता है!

जीवन चलता ही रहता है !

कभी हो अधम, अस्थिर, असक्त,
कभी युध्भूमि में सींचे रक्त,
साहस बढ़ता ही रहता है!

जीवन चलता ही रहता है !

कभी सत्य स्वरुप लगे शिव सा,
कभी मिथ्या, मोह, याक्षिनी सा,
निरपेक्ष निरंतर रहता है!
 
जीवन चलता ही रहता है!
जीवन चलता ही रहता है!

इस बार

इस बार जो मिले ज़िन्दगी से,
जाने न देंगे खुद से दूर!
 
अम्मा के पल्लू की तरह जकड के रखेंगे,
अब्बा की ऊँगली के जैसे पकड़ के रखेंगे,
सांस भी लेंगे तो होगा सुरूर,
 
इस बार जो मिले ज़िन्दगी से,
जाने न देंगे खुद से दूर!
 
गाँव के स्कूल की पट्टी और दवात,
बेख़ौफ़, खुले मन से, लिखेंगे हर बात,
मास्टर करे चाहे कितना मजबूर,

इस बार जो मिले ज़िन्दगी से,
जाने न देंगे खुद से दूर!

क्या शिकवा, शिकायत, गिला भूल जायेंगे,
हवा में रहेंगे, आसमान में बिस्तर बिछायेंगे,
मौसम रुख बदले, तूफ़ान पुरजोर,

इस बार जो मिले ज़िन्दगी से,
जाने न देंगे खुद से दूर!

सांस रुकी तो सांस की कीमत आई,
एक सूत ख्वाहिश थी, दो सूत ज़िन्दगी गंवाई,
अब न फिर पालेंगे ऐसा फितूर,

इस बार जो मिले ज़िन्दगी से,
जाने न देंगे खुद से दूर!

Tuesday, June 26, 2012

बेतकल्लुफ सा ख्याल तेरा...

बेतकल्लुफ सा ख्याल तेरा,
जब भी आता है, बेवक्त ही आता है!
 
रोटी के पहले निवाले के बाद,
नींद के आने से पहले,
वुदू और नमाज़ के दरमियाँ,
दो साँसों के बीच आके
अड़ सा जाता है!

बेतकल्लुफ सा ख्याल तेरा... 
 
सड़क के बीचो-बीच,
यकायक, चुपचाप दबे पाँव आके,
एक अनहद सा खाका बनाके,
सुबह के सपने के जैसा,
परछाई छोड़ जाता है!

बेतकल्लुफ सा ख्याल तेरा...

पिचले एक पखवाड़े से तो,
एक बैर सा पाले है,
गाहे, बगाहे, बिन बुलाये,
शाम ढले जो आ धमके,
सुबह करके ही जाता है!

बेतकल्लुफ सा ख्याल तेरा...

एक बेफिक्री सी है उसके आने में,
आज़ाद, बेमंज़िल, खुद से ही कुछ उखड़ा,
अगर आने पे आये तो हर पल आये,
वगरना दिन, हफ़्तों क्या,
महीनों नहीं आता!

बेतकल्लुफ सा ख्याल तेरा..
बेतकल्लुफ सा ख्याल तेरा..